Kareena Kapoor Khan at Bvlgari Event: बुल्गारी इवेंट से करीना कपूर की बिल्कुल कातिलाना फोटोज सामने आई हैं।
उन्हें रिया कपूर ने स्टाइल किया। तस्वीरों में सिल्वर शिमरी ऑफ शोल्डर गाउन में वह एकदम कमाल लग रही थीं।
माना जा रहा है कि इस इवेंट से फ्री होकर जल्द ही करीना इटली रवाना होंगी।
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन 29 मई से शुरू हो गए हैं।
सारा अली खान, जान्हवी से लेकर करिश्मा कपूर जैसे सेलेब्स तो रवाना भी हो चुके हैं।