Joe Biden Viral Video: अमेरिकी राष्ट्रपति का फिर बना मजाक, ‘इधर चला, मैं उधर चला’, वीडियो हुआ वायरल

Joe Biden Viral Video:  G-7 समिट के लिए इटली पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक और VIDEO वायरल हो रहा है। इसमें ग्रुप फोटो शूट के लिए इकट्ठे हुए राष्ट्राध्यक्षों के बीच से वह अचानक एक ओर बढ़ने लगते हैं।

इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी जब बाइडेन को ऐसा करते हुए देखती हैं तो जाकर उन्हें रोकती हैं और बुलाकर लाती हैं। इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया- इधर चला मैं उधर चला, जानें कहां मैं किधर चला, ले तेरे संग हो लिया।

इससे पहले हाल में व्हाइट हाउस में एक म्यूजिकल परफोर्मेंस के दौरान बाइडेन को कुछ मिनटों के लिए मोशनलेस देखा गया था. इस समय उन्हीं के बगल में वाइस प्रिसिडेंट कमला हैरिस और उनके पति डांस कर रहे थे. ये वीडियो भी वायरल हुआ था.

इसी साल फरवरी में वे फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को 30 साल पहले दिवंगत हो चुके पूर्व नेता फ्रेंकोइस मिटर्रैंड के नाम से कंफ्यूज कर गए थे. एक अन्य कार्यक्रम में उन्होंने अपने डिप्टी के पदनाम में भूल करते हुए उन्हें ‘राष्ट्रपति कमला हैरिस’ कह दिया था.

ऐसी कई घटनाओं के चलते उनके विरोधियों ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा था कि बाइडेन की उम्र बहुत अधिक हो गई है. उन्हें राष्ट्रपति पद से हटाया जाना चाहिए

Exit mobile version