Jind: जेल में बंद हवालाती की मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

Rajiv Kumar

1 फरवरी को, सफीदों सीआईए टीम ने भैंस चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें गांव मलिकपुर निवासी परमजीत उर्फ पम्मी और उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के गांव कमहेड़ा निवासी नीतू शामिल थे। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की थी।

पूछताछ में पता चला कि परमजीत के मामा का लड़का अंग्रेज भी भैंस चोरी का काम करता था। उसने परमजीत को भी इसी चोरी के मामले में शामिल कर लिया। परमजीत ने बोहली से धर्मगढ़ रोड पर एक पशुबाड़े से भैंस चोरी का प्रयास किया।

यहां परमजीत को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस ने परमजीत से पूछताछ की और उसे अदालत में पेश किया। अदालत ने परमजीत और नीतू को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

रविवार रात को परमजीत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जेल प्रशासन ने शव को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। यहां न्यायाधीश परमजीत के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए पहुंचे।

परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने परमजीत को यातनाएं दी हैं, इसी कारण उसकी मौत हुई है। फिलहाल परिजनों ने बयान दर्ज नहीं करवाया है। नागरिक अस्पताल में शव रखा हुआ है।

आगे की कार्रवाई:

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment