- तीन की हालत गंभीर, पीजीआई किया रेफर
- सफीदों में करसिंधू गांव के पास हुआ हादसा
जींद : हरियाणा के जींद के सफीदों में करसिंधू गांव के पास ओवरटेक करते समय एक प्राइवेट बस बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। इसमें बस में सवार 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। इनमें 3 यात्रियों की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर किया गया है।
जानकारी अनुसार रविवार दोपहर बाद सफीदों से पानीपत जा रही एक प्राइवेट बस करसिंधू गांव के पास पहुंची तो वाहन को ओवरटेक करते समय वह सड़क से नीचे उतर कर बेकाबू हो गई और सफेदे के पेड़ में जा घुसी। बस की सफेदे के साथ टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। बस के अंदर बैठी सवारियों में कोहराम मच गया। टक्कर के बाद सीटों पर बैठी सवारियां बस में आगे आकर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। बस में चीख-पुकार मच गई। सफीदों पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी गई। आसपास के लोगों की सहायता से कुछ घायलों को सफीदों के सिविल अस्पताल और कुछ को पानीपत के अस्पताल में ले जाया गया। सफीदों नागरिक अस्पताल से कई घायलों को गंभीरावस्था में प्राथमिक इलाज देकर पीजीआई रेफर कर दिया गया। वहीं घटना को अंजाम देकर बस का ड्राईवर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही थी।
ये हुए घायल : सफीदों अस्पताल में पहुंचे घायलों की पहचान सुनील निवासी गांव बेलरखां, अशोक निवासी गांव गैबीपुर, संतोष निवासी रजाना कलां, अनिल निवासी गांव रामपुर मनिहारन (उत्तरप्रदेश), बिमला निवासी गांव ईंटलकलां, विनोद निवासी गांव बागडू खुर्द, जसप्रीत सिंह निवासी गांव चकेरियां (सिरसा), दयाकिशन निवासी गांव बिसनपुरा, देवी निवासी मुआना, सुंदर सिंह निवासी तावडू, जयनारायण निवासी गांव रत्ताखेड़ा, सुशीला गांव रत्ताखेड़ा, अमित निवासी गांव रायपुर (उत्तरप्रदेश), सुदेश व चैन सिंह निवासी नारा के रूप में हुई है।
Leave a Reply
View Comments