Jhajjar : हलवाई का काम करने वाले दो प्रवासी मजदूरों की करंट लगने से मौत

दोनों मृतक शादी समारोह में हलवाई का काम करते थे।

झज्जर : जिले के गांव घाटौली में शादी समारोह में हलवाई का काम कर रहे दो प्रवासी मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई l हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में भिजवाया।

लोहे की सीढ़ी तारों से टकराई, दौड़ा करंट : जानकारी अनुसार 31 वर्षीय शिवदत्त पुत्र प्रेम सिंह निवासी गांव धौलपुर, राजस्थान और 61 वर्षीय राम प्रकाश पुत्र मोतीराम फरुखनगर निवासी सुनील ठेकेदार के पास हलवाई का काम करते थे। वह झज्जर जिले के गांव घाटौली में लड़की की शादी में हलवाई का काम करने के लिए आए हुए थे। इस दौरान गेट के बाहर टेंट की लोहे की सीढ़ी को उठाकर अंदर करने लगे तो गेट के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों से लोहे की सीढ़ी टकरा गई, जिस कारण दोनों हादसे का शिकार हो गए। मृतक शिवदत्त के दो बेटे और दो बेटियां हैं और मृतक राम प्रकाश के पास तीन बेटे और दो बेटियां हैं। दोनों मृतक हलवाई का काम करके अपने परिवार को पालते थे और एक ही गांव के रहने वाले थेl

ठेकेदार समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज : माछरौली थाने के एएसआई मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि झज्जर के गांव घाटौली में लड़की की शादी में हलवाई का काम कर रहे दो लोगों की करंट लगने से मौत हुई है। इस मामले में मृतक राम प्रकाश के बेटे यशपाल की शिकायत पर बिजली विभाग, ठेकेदार सुनील फरुखनगर, टेंट वाले और कृष्ण घाटौली के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मृतकों का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।