Jamtara Train Accident : झारखंड के जामताड़ा में बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत, जानें कैसे हुआ यह दर्दनाक हादसा

Jamtara Train Accident

Jamtara Train Accident : झारखंड के जामताड़ा में दर्दनाक हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अंग एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना पर उसमें सवार यात्री ट्रैक पर कूद गए।

इस दौरान सामने से आ रही झाझा-आसनसोल ट्रेन यात्रियों के ऊपर से गुजर गई। हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि कुछ यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के संबंध में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

वहीं जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि इस समय झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। मैं रांची में हूं। जैसे ही मुझे सूचना मिली, मैं जामताड़ा के लिए निकल रहा हूं।

इरफान अंसारी ने कहा कि जिस किसी की लापरवाही से यह हादसा हुआ है, वह बक्से नहीं जाएंगे। युद्ध स्तर पर रेस्क्यू कार्य चलाया जा रहा है। रेल हादसे के शिकार परिवारों की हर संभव मदद करूंगा।

वहीं अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यात्री चलती ट्रेन से कूदे हैं या फिर रेलवे ट्रैक पर खडे़ रहने के दौरान दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए। जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन की तरफ से भी अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।

अभी घटनास्थल पर घायलों को ढूंढ-ढूंढकर अस्पताल ले जाया जा रहा है। दरअसल, रेलवे ट्रैक पर काफी अंधेरा है। इस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कत आ रही है।