अमेरिका में भारतीयों के साथ अमानवीय व्यवहार, वीडियो ने खोली पोल
अमेरिका से निष्कासित किए गए अवैध प्रवासी भारतीयों का विमान बुधवार दोपहर अमृतसर पहुंचा। अमेरिकी सेना के विमान सी-17 ग्लोबमास्टर में कुल 104 भारतीयों को स्वदेश लाया गया। यह विमान अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सटे भारतीय वायुसेना के एयरबेस पर उतरा।
इसी बीच, अवैध प्रवासियों को भारत भेजे जाने का एक वीडियो सामने आया है, जिसे यूएस बॉर्डर पैट्रोल (USBP) ने जारी किया है। वीडियो के साथ USBP ने इन्हें “अवैध विदेशी” कहकर चेतावनी दी है—
“अगर आप अवैध रूप से सीमा पार करेंगे, तो आपको इसके परिणाम भुगतने होंगे।”
हाथों में हथकड़ियां, पैरों में जंजीरें
इस वीडियो को देखकर भारतीयों में आक्रोश है, क्योंकि इसमें देखा जा सकता है कि भारतीयों को कैदियों की तरह जंजीरों से बांधा गया था। एक यात्री ने बताया—
“हमारे हाथों में हथकड़ियां थीं और पैर जंजीरों से बांधे गए थे। अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचने पर ही हमें खोला गया। पहले हमें लगा कि हमें किसी दूसरे कैंप में ले जाया जा रहा है, लेकिन फिर विमान में एक अधिकारी ने बताया कि हमें भारत भेजा जा रहा है।”