INDvsENG: भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका… टीम से ये धाकड़ खिलाडी बाहर

INDvsENG
INDvsENG

INDvsENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। चोट लगने के कारण भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान केएल राहुल तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।

इससे पहले वह दूसरा मैच भी नहीं खेल सके थे, लेकिन राजकोट टेस्ट से पहले उनकी टीम में वापसी हो गई थी। लेकिन अब वह फिर से चोटिल हो गए हैं।

बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारत के ज्यादातर खिलाड़ी 12 फरवरी को राजकोट पहुंच गए और उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी। 13 फरवरी को प्रैक्टिस सेशन रहेगा। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि राहुल फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए।

BCCI की मेडिकल टीम ने सेलेक्टर्स को बताया है कि राहुल को कम से कम एक सप्ताह तक निगरानी में रहना होगा. इसके बाद ही उनके चौथे टेस्ट में खेल पाने पर फैसला होगा।

 तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

सीरीज का शेड्यूल

  • 1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रन से जीता)
  • 2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम (भारत 106 रन से जीता)
  • 3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
  • 4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
  • 5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला