IMD Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में मौसम ने करवट बदल ली है। दिल्ली में आज सुबह-सुबह हल्की बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया है। बता दें IMD ने शनिवार को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई थी और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया था।
आज सुबह से ही बारिश जारी
वहीं हरियाणा की बात करें तो यहां लगभग सभी जिलों में आज सुबह से ही बारिश और बूंदाबांदी जारी है । कुछ जिले ऐसे भी रहे, जहां रात से बारिश जारी है।
14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 3 मार्च तक बारिश और ओलावृष्टि के आसार बताए हैं।
बाकी जगह का हाल भी जानें
मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश में भी आज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। यूपी के लखनऊ, मेरठ, बिजनौर, रामपुर, बरेली, गोरखपुर, रायबरेली समेत कई जगहों पर आज बादल, आंधी और पानी का माहौल रहेगा।
हिमाचल और उत्तराखंड में हो सकती है बर्फबारी
इसके अलावा बिहार, झारखंड और राजस्थान में भी आज पानी बरस सकता है। हिमाचल और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।
Leave a Reply