YouTube Music में आया “Hum to Search” फीचर, अब गुनगुनाकर ढूंढ सकेंगे मनपसंद गाने

Rajiv Kumar

दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube ने YouTube Music के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। Hum to Search नाम का यह फीचर यूजर्स को किसी गाने के धुन को गुनगुनाकर उसे सर्च करने की सुविधा देता है।

यह फीचर फिलहाल केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

Hum to Search का इस्तेमाल करने के लिए, यूजर्स को YouTube Music ऐप खोलना होगा और सर्च बार के बगल में दिख रहे वेव आइकन पर टैप करना होगा। इसके बाद, वे किसी गाने के धुन को गुनगुना सकते हैं और YouTube Music उस गाने को ढूंढने की कोशिश करेगा।

YouTube इस फीचर के लिए मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर रहा है। यह फीचर करीब 20 भाषाओं को सपोर्ट करता है।

Hum to Search का उपयोग उन यूजर्स के लिए बहुत उपयोगी होगा जो किसी गाने के बोल याद नहीं रख पाते हैं लेकिन उन्हें गाने का धुन याद है। यह फीचर नए गाने खोजने का एक मजेदार और आसान तरीका भी प्रदान करता है।

Share This Article