Hisar : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने ई-स्कूटी को मारी टक्कर, महिला समेत दो की मौत

हिसार के राजगढ़ रोड पर हादसे के बाद टूटी ग्रिल।
  • टक्कर इतनी जोरदार थी की स्कूटी के 2 टुकड़े हो गए
  • मृतक महिला हिसार रोडवेज डिपो की कर्मचारी थी

हिसार : हरियाणा के हिसार में स्कॉर्पियो कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में महिला और एक युवक की मौत हो गई। हादसा राजगढ़ रोड पर ठाकुर दास भार्गव स्कूल के पास हुआ। घटना के बाद स्कॉर्पियो कार का ड्राइवर फरार हो गया। बताया गया है कि पुलिस ने आरोपी स्कॉर्पियो ड्राइवर को आजाद नगर नाके पर पकड़ लिया। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

महिला की पहचान डिफेंस कॉलोनी निवासी भावना के रूप में हुई है। वह हिसार रोडवेज डिपो में एनाउंसर के रूप में काम करती थी। वह सच मार्केट में रहने वाले अमनदीप के साथ थी। पुलिस ने दोनों के शव अस्पताल में भिजवा दिए हैं। साथ ही उनके परिजनों को घटना की सूचना दी गई है।

ऑटो ने मिलने के कारण आज ड्यूटी पर स्कूटी से गई : पुलिस के अनुसार, भावना रोजाना ऑटो में जाती थी। आज सुबह ऑटो न आने के कारण उसने अपने जानकार अमनदीप को फोन कर बुलाया। अमनदीप स्कूटी लेकर आया और भावना को हिसार डिपो छोड़ने चल दिया। जब उनकी स्कूटी ठाकुरदास भार्गव स्कूल के पास पहुंची तो तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी जाकर डिवाइडर में लगी और दो टुकड़ों में टूट गई। डिवाइडर भी टेढ़ा हो गया। स्कॉर्पियो ड्राइवर घायलों को खून में लथपथ अवस्था में छोड़कर वहां से फरार हो गया, लेकिन लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए देखने के बाद आजाद नगर नाके पर लोगों ने उसे पकड़ लिया। लोगों का कहना है कि वह ड्राइवर शराब के नशे में था। उसकी जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

मृतक महिला का एक है बेटा : भावना मूल रूप से कुलेरी गांव की रहने वाली है। अब वह हिसार में डिफेंस कॉलोनी में रहती थीं। भावना के पति परमवीर गुजरात के सूरत में निजी कंपनी में काम करते हैं। भावना की शादी गांव इलावड़ निवासी परमवीर के साथ हुई थी। उनका एक बेटा है। घटना की सूचना परमवीर को दी गई है। उनके आने के बाद बयान दर्ज किए जाएंगे।

मृतक अमनदीप का फाइल फोटो।

अमनदीप था अविवाहित : वहीं, मृतक अमनदीप (32) कैमरी रोड पर सच मार्केट में रहता है। अमरदीप के पिता जंगबहादुर किराना की दुकान चलाते हैं। अमनदीप अविवाहित था। वह ब्रह्मकुमारी संस्था से जुड़ा हुआ था।