- खाते में बुढ़ापा पेंशन की राशि थी; कॉपी में एंट्री करने पर लगा पता
हांसी : जिले के हांसी शहर में बुजुर्ग महिला के खाते से ठगों ने पैंशन के 25 हज़ार रुपए उड़ा लिए। महिला के पास न तो कोई ओटीपी आया, न ही उसने किसी अनजान लिंक पर क्लिक किया था। 10 हज़ार रुपए एटीएम से निकालने के 15 दिन बाद बैंक कॉपी में एंट्री करवाई तो 25 हज़ार रुपए निकाले जाने का पता चला।
हांसी पुलिस को दी शिकायत में रामपुरा निवासी वीना ने बताया कि उसने अपना खाता हांसी की पीएनबी ब्रांच में खुलवाया हुआ है। उसने अपना एटीएम कार्ड भी बनवा रखा है। 28 जनवरी को वीना के पति सुरेंद्र ने एटीएम कार्ड से 10 हज़ार 500 रुपए निकलवाए थे। इसके बाद एटीएम कार्ड उनके घर पर ही रखा था। इसका किसी ने भी इस्तेमाल नहीं किया। वीना ने बताया कि 2-3 दिन पहले वह पंजाब नैशनल बैंक में अपनी बैंक कॉपी में एंट्री करवाने गई थी। इस दौरान उसे पता चला कि 29 जनवरी उसके खाते से 25 हज़ार रुपए निकाले गए हैं। इनमें 4 हजार, 10 हजार, 1 हजार व 10 हजार रुपए की निकासी की गई है। ये सारे पैसे एटीएम से ही निकाले गए हैं। उसने बताया कि घर में केवल उसका पति और वह दोनों ही रहते हैं। उसके पति सुरेंद्र ने बताया कि हम तो फोन-पे, या गूगल-पे जैसी कोई एप्लिकेशन भी नही चलाते। हम दोनों की बुढ़ापा पेंशन आती है। उससे ही अपने जीवन का गुजर बसर करते हैं। अब वो भी हमारे हाथ में नहीं रही। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Leave a Reply