Hemant Soren: हेमंत की गिरफ्तारी पर कल होगी सुनवाई, जानें क्या है मामला

Hemant Soren
Hemant Soren

Hemant Soren : जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तारी के खिलाफ झामुमो नेता हेमंत सोरेन की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट कल सुनवाई करेगा। हाईकोर्ट ने कहा कि मामले की अर्जेंसी प्रतीत नहीं होती है।

इसलिए मामले की सुनवाई कल होगी। इधर, ईडी आज दोपहर दो बजे हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश कर सकती है। वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका लगाई है। जिसकी लिस्टिंग कल की गई है।

बता दें कि हेमंत सोरेन के खिलाफ चल रही जमीन घोटाले मामले में कार्रवाई सेना की जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़ी है। इस केस में फर्जी नाम-पता के आधार पर जमीन की खरीद-बिक्री हुई थी।

रांची नगर निगम ने हेमंत सोरेन के खिलाफ केस दर्ज करवाया था और फिर ईडी ने इसीआइआर (ECIR) रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच शुरू की। जांच में एजेंसी ने 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री का खुलासा किया था।

इसके अलावा आदिवासी जमीन पर भी अवैध कब्जे के सिलसिले में सोरेन से पूछताछ के लिए ED की ओर से बार-बार समन भेजा गया है.