Hemanata Biswa Sarma: दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा ‘अगर NDA को 400 सीटें मिलती हैं तो ज्ञानवापी में शिवालय, मथुरा में श्रीकृष्ण मंदिर बनेगा और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत को मिल जाएगा। जब हमें 300 सीटें मिलीं तो हमने राम मंदिर बनाया और अब जब हमें 400 सीटें मिलेंगी तो ज्ञानवापी मस्जिद की जगह पर बाबा विश्वनाथ मंदिर बनाया जाएगा।’ उनके इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया है।
पीओके को लेकर कही ये बात
हिमंता ने आगे कहा कि पहले और अब पीओके को लेकर सोच में बदलाव हुआ है। उन्होंने आगे कहा- हमारी संसद में कभी चर्चा नहीं होती थी कि पीओके हमारा हिस्सा है…वहां हर दिन आंदोलन हो रहा है पाकिस्तान के खिलाफ आंदोलन कर रहे लोग हमारा तिरंगा पताका लहरा रहे हैं …आगाज हो चुका है… पीएम मोदी के नेतृत्व में जल्द ही पाक अधिकृत कश्मीर हमारे देश का हिस्सा बनेगा।
अबकी बार 400 पार का मतलब है ज्ञानवापी में शिवालय, मथुरा में भव्य श्रीकृष्ण मंदिर और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर वापस भारत में। #DelhiCampaign2024 pic.twitter.com/f3YyPiUh6K
— Himanta Biswa Sarma (Modi Ka Parivar) (@himantabiswa) May 14, 2024
हिमंता बिस्वा सरमा ने केजरीवाल साधा निशाना
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कड़ा हमला बोलते हुए उन पर परिवारवाद का आरोप लगाया है। सरमा ने कहा कि जो अरविंद केजरीवाल परिवारवाद का विरोध करते हैं,
पत्नी को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं
वही अब अपनी पत्नी को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं। इसके अलावा, उन्होंने केजरीवाल पर आलीशान बंगले में रहने का भी आरोप लगाया और कहा कि केजरीवाल जो भी बोलते हैं, ठीक उसके उल्टा करते हैं।
केजरीवाल अपना मानसिक संतुलन खो चुके: हिमंता बिस्वा सरमा
हिमंता बिस्वा सरमा ने आगे कहा कि केजरीवाल अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं और जब तक वह ठीक होंगे, तब तक दोबारा जेल जाने का समय आ जाएगा। इस तीखे हमले से राजनीतिक हलकों में गर्मागर्मी बढ़ गई है, और यह बयान काफी चर्चा का विषय बन गया है।