Heavy Rain in Dubai: भारी तबाही… स्कूल-कॉलेज और ऑफिस बंद, बच्चों समेत 18 की मौत

Mohit
By Mohit

Heavy Rain in Dubai:  संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी, दुबई और अल ऐन जैसे शहरों में बाढ़ से हालात बदतर हो गए हैं। सड़कों, एयरपोर्ट और रेल लाइन हर जगह पानी भरा हुआ है। ऐसे में स्कूल-कॉलेज और ऑफिस बंद कर दिए गए हैं। UAE में 16 अप्रैल को 4.75 इंच बारिश हुई है। UAE में इतनी बारिश सालभर में होती है। इधर ओमान में बारिश से हुई घटनाओं में 3 दिन में 18 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 10 स्कूली बच्चे भी शामिल हैं।

मौसम विभाग की एडवाइजरी….

मौसम विभाग की एडवाइजरी के मुताबिक, बुधवार सुबह तक बारिश और तूफान की स्थिति बनी रह सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. बारिश की वजह से एयरपोर्ट के साथ-साथ कई मॉल, मेट्रो स्टेशन और अन्य पब्लिक प्लेस पूरी तरह से जलमग्न नजर आए हैं।

पिछले साल भी हुई थी भयंकर बारिश

बता दें कि पिछले साल बारिश और तूफान की वजह से कतर, बहरीन और सऊदी अरब में भारी हालात खराब हैं। जानकारी के मुताबिक, दुबई एयरपोर्ट पर पानी भर जाने की वजह से विमानों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई थी. करीब 45 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई जबकि 3 फ्लाइट को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया।

 

Share This Article