CM Saini : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज यूट्यूब इंफ्लुएंसर्स मीट में देशभर से युवा मित्र आए थे। उनसे बातचीत कर मुझे अच्छा लगा। यूट्यूब के जरिए वे लोगों तक अच्छी और तथ्यात्मक जानकारी पहुंचाते हैं। इसके बाद वह नागपुर में वायरल Dolly Tapri Chaiwala के पास गए। वहां चाय का आनंद लिया।
#WATCH गुरुग्राम: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने नागपुर के डॉली टपरी चायवाले से चाय पी। pic.twitter.com/sHwyuDmNrg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2024
इससे पहले डॉली चायवाला दुनिया के सबसे बड़े रईसों में शुमार बिल गेट्स ने को चाय पिलाकर पूरे देश में चर्चा में आ गया था। इसमें बिल गेट्स सबसे पहले बोलते हैं कि उन्हें एक चाय चाहिए।
इसके बाद डॉली चायवाले को अपने अनोखे अंदाज में चाय बनाते हुए दिखाया जाता है. वो दूध को काफी दूर से चाय में दूध डालता है।
View this post on Instagram
बता दें नागपुर में अपनी टपरी पर चाय बेचने वाले डॉली को वह हर इंसान जानता है जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहता है। अनोखे स्टाइल में चाय बेचने के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल होने वाला डॉली आज सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बन चुका है।
बड़े-बड़े ब्रांड डॉली चाय वाले से अपने प्रोडक्ट का प्रचार करवा रहे हैं। बता दें डॉली चायवाला इतना फेमस इसलिए हुआ है क्योंकि बिल गेट्स ने डॉली के हाथ की चाय पी और फिर वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया।