Google ने Docs, Sheets और Gmail के लिए जारी किया Gemini का सपोर्ट, बोलकर लिख सकेंगे Mail

Google ने Docs, Sheets और Gmail के लिए जारी किया Gemini का सपोर्ट, बोलकर लिख सकेंगे Mail

Google ने अपने Cloud Next 2024 सम्मेलन में बड़े अपडेट की घोषणा करते हुए Gemini नामक AI-आधारित टूल को Gmail, Docs और Sheets के लिए भी उपलब्ध करा दिया है। यह अपडेट यूजर्स के लिए कई फायदे लाएगा, जिनमें से सबसे महत्वपूर्ण है Gmail में बोलकर ईमेल लिखने की सुविधा।

Gmail:

  • Gemini के साथ Gmail में “Help me write” फीचर शामिल किया गया है, जिसकी मदद से आप बोलकर AI से ईमेल लिखवा सकते हैं।
  • “Instant polish” फीचर रफ मेल को बेहतर तरीके से लिखने में मदद करता है, और यह सिर्फ एक क्लिक पर काम करता है।

Google Docs:

  • Gemini के सपोर्ट के बाद Docs को बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सकता है।
  • अब किसी डॉक्यूमेंट को सर्च करना भी आसान होगा।
  • कवर इमेज के लिए कई सारे ऑप्शन मिलेंगे।
  • नए अपडेट के बाद प्रेजेंटेशन बनाना आसान होगा।

Google Sheets:

  • Gemini के सपोर्ट के साथ Sheets में यूजर्स को एक नया टेबल मिलेगा जिसमें तमाम तरह के डाटा को बेहतर फॉर्मेटिंग के साथ ऑर्गेनाइज किया जा सकेगा।
  • कई सारे नए टेम्पलेट मिलेंगे।
  • कुछ जरूरी नोटिफिकेशन ऑटोमैटिक मिलेंगे।

Google Chat:

  • Gemini का सपोर्ट Google Chat में भी उपलब्ध कराया गया है।
  • अब AI की मदद से पूरे चैट के सवाल-जवाब को संक्षिप्त किया जा सकेगा।
  • नया अपडेट किसी मैसेज को आपकी भाषा में ऑटोमैटिक अनुवाद भी कर देगा।
  • 5,00,000 मेंबर्स के लिए स्पेस भी बना देगा।

 

ALSO READ: अनजान नंबर से आने वाली कॉल से परेशान हैं? अब नहीं! मुफ्त में ऐसे चेक करें कॉलर की पहचान