Goldy Brar News: बड़ी खबर…! जिंदा है गोल्डी बराड़, ऐसे उड़ी मौत की अफवाह

By Mohit

Goldy Brar News: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ अभी भी जिंदा है। सूत्रों के मुताबिक अमेरिका के फ्रेज्नो में अफ्रीकी लोगों के 2 समूहों में झड़प हुई थी। इस दौरान फायरिंग में 1 अफ्रीकी शख्स मारा गया, जो गोल्डी बराड़ जैसा दिखता था। ऐसे में वहां मौजूद एक पंजाबी शख्स ने गोल्डी की मौत की अफवाह उड़ा दी। फ्रेज्नो पुलिस ने भी गोल्डी की मौत से इनकार किया है।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या की ली थी जिम्मेदारी

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक प्रमुख सदस्य माना जाने वाला गोल्डी बराड़ तब सुर्खियों में आया जब उसने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली। 29 मई, 2022 को पंजाब के मनसा जिले में उनके गांव के पास सिद्धू मूसेवाला की उनकी कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी

बता दें गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। वह पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का निवासी था। गोल्डी बराड़ कनाडा के ब्रैम्पटन में रह रहा था लेकिन भारत सरकार द्वारा आतंकवादी घोषित कर दिए जाने के बाद वह कनाडा से भागकर अमरीका में छिपकर रह रहा है। जानकारी के मुताबिक गोल्डी बराड़ खालिस्तानी आतंकवादी समूह बब्बर खालसा से जुड़ा है।

 

 

Share This Article
Exit mobile version