Goldy Brar Death News: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की अमेरिका में मौत हो गई। अमेरिकी न्यूज चैनल ने दावा किया कि अमेरिका के फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में मंगलवार को शाम 5:25 बजे गोल्डी बराड़ को गोलियां मारी गईं।
गोल्डी अपने एक साथी के साथ घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान बदमाश आए और गोलियां मारकर भाग गए। बराड़ के विरोधी गैंगस्टर अर्श डल्ला और लखबीर ने हत्या की जिम्मेदारी ली है।