Funny Answer Sheet: सोशल मीडिया में अक्सर स्टूडेंट्स की फनी आंसर शीट देखने को मिल जाती हैं। अब ऐसी ही एक और मजेदार आंसर शीट वायरल हो रही है। इसमें बच्चे के जवाब देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
दरअसल इंग्लिश के पेपर में बच्चों को वन वर्ड (शब्द) देकर उन्हें एक सेंटेंस लिखने का टास्क दिया गया था। इस पर एक बच्चे ने आंसर शीट पर अपनी टीचर को लेकर भड़ास निकाली है। इस पर टीचर ने आंसर शीट पर स्टुपिड लिखा है।
आंसर शीट पर लिखे सारे वाक्यों को टीचर ने तसल्ली से पढ़ा और चेक किया है. इतना ही नहीं, टीचर ने रिमार्क भी लिखा है – ‘मूर्खतापूर्ण लेकिन ज़बरदस्त काम है.’ इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर batmansince1992 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
वीडियो को 4 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और 29 हज़ार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है।
एक यूज़र ने लिखा- टीचर का ज्यादा सताया हुआ है ये तो. दूसरे यूजर ने लिखा- कृपया, अपने टीचर का सम्मान करें, क्योंकि शिक्षक के बिना हर शिक्षा अधूरी है।