महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर भड़की आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर भड़की आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

 

महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 का है, जहां अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का कार्य जारी है।

गौरतलब है कि गुरुवार को भी मेला क्षेत्र के सेक्टर-8 में भ्रष्टाचार निवारण संगठन के शिविर में आग लग गई थी। दमकल कर्मियों के पहुंचने तक एक टेंट पूरी तरह जलकर राख हो गया था। इसके अलावा, नवप्रयागम पार्किंग क्षेत्र में कूड़े के ढेर में भी आग भड़क गई थी, जिसे फायर ब्रिगेड ने समय रहते काबू में कर लिया।

Share This Article
Exit mobile version