- बीमार को दवाई दिलवाने जा रहे थे भूना
फतेहाबाद : जिले के भूना क्षेत्र में शनिवार देर रात हिसार रोड पर 2 कारों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। इसमें 2 भाइयों की मौत हुई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। घायलों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, हिसार के गांव कुलेरी निवासी छोटू राम (50) की तबीयत खराब थी। उन्हें दवा दिलवाने के लिए उनके भाई अमर लाल (54) और तीन अन्य कपूर, धारा व ईश्वर होंडा सिटी कार में सवार होकर भूना की तरफ आ रहे थे।
जब वे हिसार रोड पर गोशाला के सामने रजबाहे के पास पहुंचे तो सामने से आ रही एक सेंट्रो कार से उनकी भिड़ंत हो गई। हादसे में छोटू राम और अमर लाल की मौत हो गई। जबकि, बाकी तीनों घायल हो गए। घायलों का उपचार अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में जारी है।
Leave a Reply