भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के आह्वान पर, पंजाब से दिल्ली कूच कर रहे किसानों को हरियाणा बॉर्डर पर रोकने और आंसू गैस के गोले छोड़ने के खिलाफ गुरुवार को किसान सड़कों पर उतरे।
फतेहाबाद में किसानों ने लालबत्ती चौक पर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। भूना के गांव ढाणी गोपाल में सिरसा-चंडीगढ़ रोड पर जाम लगाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
प्रदर्शन का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के जिला प्रधान संदीप काजला ने किया।
कई किसान फतेहाबाद में लालबत्ती चौक पर इकट्ठा हुए और सरकार की किसानों पर की जा रही कार्रवाई का विरोध किया। प्रदर्शन करते हुए किसान लालबत्ती चौक के बीच पहुंचे और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला फूंका। किसान नेताओं ने शंभू बॉर्डर पर पुलिस द्वारा किसानों पर की गई कार्रवाई का भी जमकर विरोध किया और रोष जताया।
जिला प्रधान संदीप काजला ने कहा कि पंजाब के किसान एमएसपी कानून लागू करने, किसानों को कर्जमुक्त करने, किसानों पर दर्ज किए गए केस वापस लेने सहित अनेक जायज मांगों को लेकर दिल्ली कूच कर रहे हैं। किसान दिल्ली में बैठी सरकार को जगाने के लिए दिल्ली जा रहे हैं। किसानों का प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण है लेकिन सरकार को किसानों के हितों की कोई परवाह नहीं है।
पंजाब के किसानों को हरियाणा सरकार ने जबरदस्ती बॉर्डरों पर रोक रखा है। किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं, गोलियां चलाई जा रही है।
इस मौके पर महिला जिला प्रधान सुदेश गोरखपुर, मांगेराम हसंगा, राजेंद्र नेहरा, दीप चाणचक, जगतार हड़ौली, नसीब कौर, मनप्रीत सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।
Leave a Reply
View Comments