Eid ka Chand 2024: आज नहीं दिखाई दिया चांद, भारत में 11 को मनाई जाएगी ईद

Eid ka Chand 2024

Eid ka Chand 2024: मरकजी चांद कमेटी ईदगाह लखनऊ ने एलान किया कि आज ईद का चांद नहीं हुआ। मुस्लिम धर्म गुरु ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि चांद आज नजर नहीं आने की वजह से ईद अब 11 अप्रैल को मनाई जाएगी। सऊदी अरब के एक दिन बाद भारत में ईद मनाई जाएगी।

भारत समेत दुनियाभर में ईद की तैयारियां चल रही हैं और लोग बेसब्री इस त्योहार की तारीख के ऐलान का इंतजार कर रहे थे. इस्लाम धर्म में ईद-उल-फितर एक अहम त्योहार है. इस ईद से पहले रमजान ए पाक का महीना होता है,

जिसमें मुस्लिम लोग रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत में वक्त बीताते हैं. इस्लामिक कैलेंडर में रमजान साल का नौवां महीना होता है और फिर रमजान के पूरे होने पर ईद उल-फितर के दिन से शव्वाल का महीना शुरू हो जाता है।

ईद उल फितर को अरबी और एशियाई देशों में ईद अल फ़ितर भी कहा जाता है जो कि दुनिया भर के सभी मुसलमानों के लिए एक बेहद खास है. ईद-उल-फितर रमजान ए पाक के पूरे होने की खुशी में मनाई जाती है।

ईद अल फितर उन सभी रोजेदारों के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम है जिन्होंने रमजान के पाक महीने के दौरान रोजे रखे थे और अल्लाह की इबादत में मशगूल रहे थे।

ईद रोजेदारों द्वारा रमजान के दौरान अल्लाह की इबादत करने और उनके बताए गए रास्ते पर चलने पर उनका शुक्रिया अदा करने के लिए भी मनाते हैं. कुछ देशों में तीन दिनों तक ईद मनाने की परंपरा भी है।