EC Guidelines Heatwave: लू से बचने के लिए आयोग ने जारी किया अलर्ट, दी सलाह, पढ़ें पूरी खबर

Mohit
By Mohit

EC Guidelines Heatwave : आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण के 102 सीटों पर मतदान जारी है। निर्वाचन आयोग ने हीट वेव से बचने के लिए अलर्ट जारी किया है। आयोग ने कहा कि लू से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं और साथ में पानी की बोतल लेकर आएं। ORS व घर में बनी एनर्जी ड्रिंक का यूज करें। कॉटन के कपड़े पहनें और साथ में छाता या टोपी भी रखें। कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक से बचें। बच्चों को पार्किंग में खड़ी गाड़ी में अकेले न छोड़ें।

पोलिंग बूथों पर ये रहेंगी सुविधाएं

पानी के लिए नल की सुविधा।
दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक और गर्भवती महिलाएं चेयर पर बैठें।
छाए के लिए टेंट की व्यवस्था।
पैरामेडिकल स्टाफ और मेडिकल की सुविधा।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए पोलिंग बूथ तक लाने और ले जाने के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा।

 किसी व्यक्ति को लू लग जाती है तो…!

वहीं अगर किसी व्यक्ति को लू लग जाती है तो उसे किसी ठंडी जगह या छाया के नीचे लिटाएं। उसे गीले कपड़े से पोछें, शरीर को बार-बार धोएं। सामान्य तापमान वाले पानी सिर पर डालें। इस प्राथमिक उपचार का मुख्य मकसद शरीर के तापमान को कम करना है।
लू लगने पर व्यक्ति को ओआरएस या नीबू पानी दें।
मरीज को तुरंत पास के अस्पताल में ले जाएं और उसे भर्ती करा दें।

 

Share This Article
Exit mobile version