Dolly Chaiwala Viral Video: चायवाले का जलवा, लैंबॉर्गिनी में की सवारी, देखिए वीडियो

Dolly Chaiwala Viral Video

Dolly Chaiwala Viral Video:  नागपुर के मशहूर डॉली चायवाले की किस्मत बदल गई है। दूर-दूर से फूड ब्लॉगर्स और यूट्यूबर्स उनके साथ वीडियो बनाने के लिए आते हैं। अब लैंबॉर्गिनी में सवारी करते हुए उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by D🫖LLY (@dolly_ki_tapri_nagpur)

इसमें डॉली एक शख्स के साथ कार चलाते नजर आ रहे हैं। यूजर्स इस वीडियो को शेयर करने के साथ जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। डॉली नागपुर में चाय बनाते हैं और चाय बनाने के अपने अनोखे अंदाज व स्वादिष्ट चाय के लिए फेमस हैं।

दुनिया के सातवे सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद डॉली चायवाला काफी फेमस हो गए हैं। इसके अलावा डॉली अपने हेयरस्टाइल और कपड़े पहनने के तरीकों के चलते भी काफी मशहूर हैं। चमकीली शर्ट, आंखों में चश्मा और रंगीला अंदाज डॉली चायवाले को सबसे अलग दिखाता है। बता दें कि डॉली रजनीकांत स्टाइल में चाय पिलाते हैं।

लोग डॉली चायवाला के इस लैम्बॉर्गिनी कार के वीडियो पर जमकर अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दें रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, अब तो पढ़ाई-लिखाई पर से विश्वास ही उठ गया है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, क्या डॉली भाई ने लैम्बॉर्गिनी ले ली है।