Delhi Paint Factory Fire: दिल्ली के अलीपुर में पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 11 लोगों की मौत, काबू पाने में 4 घंटे लगे

Delhi Paint Factory Fire: दिल्ली के अलीपुर में स्थित एक पेंट फैक्ट्री में गुरुवार को लगी आग ने मौके पर हाहाकार मचा दिया है। 15 फरवरी को रात 5:30 बजे इस फैक्ट्री में हुई आग के चलते पहले 7 और बाद में 8 लोगों की जानें चली गई।

फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद आग लगने का आंकड़ा रात तक बढ़ता रहा है। फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग को काबू में करने के लिए जुटी हैं। आग की लपटों के कारण आसपास के कुछ घरों में भी नुकसान हुआ है।

पुलिस के अनुसार, फैक्ट्री में हुए धमाके की वजह से लगी आग थी, जिसके कारण बड़ा हादसा हुआ। अब तक घायलों को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना का अन्वेषण जारी है और आग के ब्लास्ट होने की वजह की जांच की जा रही है।