- आज था बोर्ड एग्जाम, मौत के मुंह में ले गई मौज-मस्ती
दिल्ली : लोनी गाजियाबाद के राम पार्क इलाके में कोहराम मचा था। यहां आसपास रहने वाले चार दोस्तों के यमुना में डूबने की खबर मिली तो वहां अफरा-तफरी मच गई। परिजन रोते-बिलखते चौहान पट्टी ठोकर नंबर-8 पर पहुंचे। बचाव कार्य के बीच सभी को उम्मीद थी कि शायद उनका बच्चा बच जाएगा।
लेकिन बोट क्लब के गोताखोरों ने जब एक-एक कर छात्रों के शव पानी से निकालना शुरू किया तो उनकी आस टूट गई। परिजन अपने कलेजे के टुकड़ों को देखकर फूटकर रोने लगे। परिवर का कहना था कि शाम को वह कुछ देर में आने की बात कर निकले थे। उनको नहीं पता था कि वह यमुना में नहाने जा रहे हैं।
रमन के परिवार में पिता अजेश सिंह, मां रजनी और एक बहन खुशबू है। पिता टेंपो चालक है। रमन खजूरी खास के सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र था। बुधवार को उसका पेपर था। सेंटर प्रतिभा स्कूल में पड़ा था। रमन घर में इकलौता बेटा था। उसकी मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
वहीं उदय आर्य के परिवार में पिता राधे श्याम आर्य, मां रेखा और छोटा भाई दक्ष है। उदय तुकमीरपुर के सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र है। फिलहाल उसकी तलाश जारी है। उदय के डूबने की खबर के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां रेखा को उम्मीद है कि उनका बेटा अभी जिंदा है, वह जरूर वापस आएगा। वहीं आदित्य रावत के परिवार में पिता रविंद्र रावत व अन्य सदस्य हैं। शिवम यादव के परिवार में पिता सुरेश यादव व बाकी सदस्य हैं। यह दोनों भी पास के सरकरी स्कूल में दसवीं कक्षा के छात्र थे। इनकी मौत के बाद परिजन बेहल थे। परिवार मांग कर रहे थे कि बिना पोस्टमार्टम के ही उनके शव उनके हवाले कर दिए जाए।
Leave a Reply
View Comments