Congress PayCM Campaign: राहुल गांधी समेत तीन नेताओं की बढ़ीं मुश्किलें! कोर्ट ने भेजा समन, जानें पूरा मामला

Congress PayCM Campaign
Congress PayCM Campaign

Congress PayCM Campaign : कर्नाटक में पूर्व की BJP सरकार पर 40% कमीशन का आरोप लगाने के मामले में HC ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत CM सिद्धारमैया व डिप्टी CM डीके को समन जारी किया है। दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने तत्कालीन BJP सरकार के खिलाफ विशेष अभियान चलाया था।

कांग्रेस ने पूर्व CM बसवराज की तस्वीर लगाकर ‘पेसीएम’ लिखकर QR कोड वाले पोस्टर लगाए थे। ये QR एक वेबसाइट पर ले जाकर BJP के खिलाफ कैम्पेन करता था।

बीजेपी लीगल सेल के सदस्य और पेशे से वकील विनोद कुमार ने इस कैम्पेन को लेकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। इसी सिलसिले में एक विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट ने सीएम सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार और राहुल गांधी को 28 मार्च को पेश होने के लिए समन जारी किया है।

बीते वर्ष कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के तीन महीने बाद, उसने पिछली भाजपा सरकार के खिलाफ अपने आरोपों की न्यायिक जांच का आदेश दिया था। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पिछले हफ्ते कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि सिद्धारमैया के नेतृत्व में कर्नाटक में ’50 प्रतिशत कमीशन’ सरकार चल रही है।