Coronavirus New Variant FLiRT: कोरोना का नया वैरिएंट आ गया है, जो तेजी से फैल रहा है। इसका नाम FLIRT रखा गया है, जिसकी उत्पत्ति ओमिक्रॉन की JN.1 फैमिली से हुई है। FLIRT के 2 नए म्यूटेशन हैं, जो KP.2 और KP 1.1 हैं।
अमेरिका में इसके मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। वैज्ञानिकों ने गर्मियों में इसके प्रसार में तेजी दिखने की आशंका जताई है। कहा जा रहा है कि ये इंसानों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी चकमा देने में सक्षम है।
क्या है नये वेरिएंट के लक्षण?
कोरोना के नये वैरिएंट ‘FLiRT’ पिछले साल दिसंबर में आए वेरिएंट JN. 1 से ही बना है. यह वेरिएंट JN. 1 से कुछ म्यूटेशन होने के बाद तैयार हुआ है. हालांकि कोरोना के अब तक आए बाकी सभी वेरिएंट से इसके लक्षण में ज्यादा फर्क नहीं है. नये वैरिएंट में भी बुखार जैसे लक्षण, खांसी, बदन दर्द, कुछ मामलों में अपच की समस्या आदि ही नजर आ रही है.
हालांकि सिर्फ लक्षणों के आधार पर ही यह तय करना बेहद मुश्किल काम है कि आप कोरोना के नये वैरिएंट से संक्रमित हैं अथवा नहीं. इसके लिए जांच की जरूरत को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
डॉक्टरों का मानना है कि FLiRT का KP.2 वैरिएंट ही अमेरिका में सबसे अधिक व तेजी से फैल रहा है. बताया जाता है कि अप्रैल में अमेरिका में कोरोना संक्रमण के जितने भी मामले सामने आए थे, उनमें से 25% हिस्सा FLiRT के KP.2 वेरिएंट का ही था।
ऐसा लग रहा है कि FLiRT वैरिएंट, विशेष रूप से KP.2, में पिछले ओमिक्रॉन उकी तुलना में संक्रामक क्षमता अधिक है. दावा तो यह भी किया जा रहा है कि यह वेरिएंट पहले वाले सभी वेरिएंट से संक्रमण और वैक्सीन से बच निकलने की क्षमता भी रखता है।
हालांकि इस बारे में अभी भी अध्ययन किया जा रहा है. FLiRT संक्रमण से जुड़े लक्षण अन्य वैरिएंट के जैसे ही हैं, जिनमें गले में खराश, खांसी, थकान, नाक बंद होना, नाक बहना, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, बुखार और स्वाद या गंध की संभावित हानि आदि शामिल है ।