Nitish Kumar On Delhi Visit: बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आज पीएम मोदी से पहली मुलाकात होगी। हालांकि इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है, लेकिन विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले उनके दिल्ली दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं। दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे।
यह भी पढ़ें-: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 4000 हजार एपिसोड पूरे : Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
पीएम मोदी से नीतीश कुमार की मुलाकात
मुख्यमंत्री के साथ जेडीयू नेता संजय झा भी दिल्ली गये हैं। पीएम और बीजेपी नेताओं से मुलाकात के दौरान बिहार कैबिनेट विस्तार पर भी चर्चा हो सकती है। 28 जनवरी को जब नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ ली तो उनके साथ 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इनमें बीजेपी के 3, जेडीयू के 3, हम के एक और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं। वहीं 12 फरवरी को नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट भी होना है। जिसे लेकर विपक्ष की ओर से तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं।
12 फरवरी को नीतीश कुमार का फ्लोर टेस्ट
बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में नई सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार का फ्लोर टेस्ट 12 फरवरी को होना है। उनको 128 विधायकों का समर्थन प्राप्त है लेकिन आरजेडी की ओर से ‘खेला’ होने के दावे के कारण सत्ता पक्ष की चिंता बनी हुई है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने अब तक पद से इस्तीफा नहीं दिया है, जिससे परेशानी बढ़ गई है। हालांकि स्पीकर के खिलाफ एनडीए विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस विधानसभा सचिवालय को थमा दिया है।
यह भी पढ़ें-: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया यूपी का सबसे बड़ा बजट : UP Budget 2024
यह भी पढ़ें-: विक्की कौशल ने ‘ऑल इंडिया रैंक’ का ट्रेलर किया शेयर : All India Rank Trailer Out