China Flood Situation Update: चीन में बाढ़ से बिगड़े हालात, स्कूल-कॉलेज बंद, देखिए मौसम की मौसम पूरी जानकारी

China Flood Situation Update

China Flood Situation Update:  दक्षिण चीन में आई बाढ़ से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10 लोग लापता हैं। 44 से ज्यादा नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं। ऐसे में 1 हजार से ज्यादा स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया है।

बिगड़े हालात को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 1 लाख 10 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बाढ़ से अब तक 165 करोड़ रुपए की संपत्ति को नुकसान हो चुका है।

इस बारिश के चलते बड़े पैमाने पर आलू और धान के खेतों को नुकसान पहुंचा है। आमतौर पर यहां मई और जून के दौरान बारिश होती है, लेकिन अप्रैल में ही ऐसी बारिश होना चिंता बढ़ाने वाला है।

इस बारिश के चलते शहरी इलाकों में ऐसी हालत हुई है कि लोगों के गले तक पानी आ गया। बड़ी संख्या में लोग घरों की छतों पर बैठे पाए गए ताकि पानी में डूबने से बच सकें। फिलहाल बारिश थोड़ी थमी है तो बचाव कार्य शुरू किया गया है।

चीन के राष्ट्रीय मौसम विभाग के मुताबिक 21 अप्रैल की शाम को साउथ चीन के तटीय क्षेत्रों से एक तूफान टकराया है, जिसके कारण चीन में सदी की सबसे बड़ी बाढ़ आ सकती हैं। माना जा रहा है कि इस तूफान से लगभग 12 करोड़ लोग प्रभावित होंगे। मौसम विभाग ने पहले ही इस तूफान को लेकर चेतावनी जारी कर दी थी।