Chhattishgarh Bus Accident: छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, 14 की मौत, मोदी ने जताया दुख

By Mohit

Chhattishgarh Bus Accident: छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरे मुरुम खदान में जा गिरी। हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है। 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे पर PM मोदी ने ट्वीट कर संवेदना जताई है।

PM ने X पर लिखा- हादसा अत्यंत दुखद है। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

कुम्हारी स्थित एक निजी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी से भरी बस कुम्हारी टोल प्लाजा के करीब अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में 13 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हैं।

राहत और बचाव का कार्य जारी है। मौके पर पहुंचे राजनांदगांव के सांसद और भाजपा के प्रत्याशी विजय बघेल ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए बताया है कि हादसे में कुल 13 लोगों की मौत हुई है।

बताया गया है कि इस बस में एक कंपनी के लगभग 40 कर्मचारी सवार थे और यह बस रायपुर-दुर्ग मार्ग पर दौड़ रही थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ.

Share This Article
Exit mobile version