चरखी दादरी के गांव उण स्थित एक शराब ठेके में दो नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना में ठेकेदार को लाखों का नुकसान हुआ है।
ठेकेदार नरेश कुमार ने बताया कि 28 फरवरी की रात उनके सेल्समैन दलबीर और उनके हिस्सेदार सत्यबीर ठेके पर मौजूद थे। तभी दो नकाबपोश युवक पेट्रोल की बोतल और डंडा लेकर वहां आए। उन्होंने खिड़की से पेट्रोल अंदर फेंक दिया और लाइटर से आग लगा दी।
आग से ठेके में मौजूद सामान और शराब की बोतलें जल गईं। सत्यबीर और दलबीर ने भागकर अपनी जान बचाई।
नरेश कुमार ने बौंदकलां पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात दो युवकों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह घटना क्षेत्र में सनसनी फैलाने वाली है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
घटना 28 फरवरी की रात हुई। दो नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल डालकर आग लगाई। ठेकेदार को लाखों का नुकसान हुआ। पुलिस ने अज्ञात दो युवकों पर केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Leave a Reply
View Comments