गाजा पर ट्रंप के बयान से बवाल, हमास ने बताया बेतुका

Rajiv Kumar

गाजा पर ट्रंप के बयान से बवाल, हमास ने बताया बेतुका

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पट्टी को लेकर एक बयान दिया है, जिसने मिडिल ईस्ट में हलचल मचा दी है। मंगलवार को व्हाइट हाउस में इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो अमेरिका गाजा पट्टी पर कब्जा कर सकता है।

गाजा पट्टी पर कब्जे की मंशा?

ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि अमेरिका गाजा पट्टी के इलाके में अपने सैनिक तैनात करेगा और यह एक ‘लॉन्ग टर्म ओनरशिप पोजिशन’ होगी। उनके अनुसार, इससे मिडिल ईस्ट में स्थिरता और शांति आएगी। साथ ही, उन्होंने यह भी दावा किया कि अमेरिका गाजा में मौजूद बम और हथियारों को नष्ट करेगा।

हमास का पलटवार

ट्रंप के इस बयान पर फिलिस्तीनी संगठन हमास ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। हमास के प्रवक्ता सामी अबू जुहरी ने इसे “हास्यास्पद” और “बेतुका” करार दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका का यह कदम मिडिल ईस्ट में अस्थिरता को और बढ़ाएगा। समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में अबू जुहरी ने कहा, “ट्रंप का यह बयान क्षेत्र में और अधिक अशांति लाएगा।”

Share This Article