Chandigarh Mayor Election Controversy: चंडीगढ़ में अब BJP के पास बहुमत, दोबारा चुनाव हुए तो BJP की जीत तय

Chandigarh Mayor Election Controversy

Chandigarh Mayor Election controversy:  चंडीगढ़ में BJP ने बड़ा खेल कर दिया है। मेयर चुनाव में धांधली के मामले की SC में सुनवाई से पहले मेयर ने इस्तीफा दे दिया, जबकि AAP के 3 पार्षद BJP में शामिल हो गए।

अगर अब SC दोबारा चुनाव कराने का आदेश देता है तो भी BJP का जीतना तय है, क्योंकि उसके पास कुल 19 वोट हो गए हैं। इनमें 1 सांसद और 1 अकाली दल का वोट शामिल है। इस तरह BJP पूर्ण बहुमत से अपना मेयर बना लेगी।

बता दें आज सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई में, I.N.D.I.A गठबंधन के मेयर पद के उम्मीदवार कुलदीप कुमार टीटा ने दायर की गई याचिका पर बयान देगें।

गठबंधन ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में चुनाव अधिकारी अनिल मसीह ने वोटों की गिनती में धांधली की, जिससे बीजेपी ने धोखाधड़ी से अपने मेयर को चुनाया है।