CBI K. Kavita Arrested: तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री KCR की बेटी और BRS MLC के. कविता को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली के कथित शराब घोटाले में CBI ने कविता को गिरफ्त में लिया है। के. कविता ED द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से अब तक न्यायिक हिरासत में थीं।