रोहतक के जाट शिक्षण संस्थान के कोलेजियम 01 चुनाव में प्रत्याशी सुखबीर सिंह हूडा 19 वोटों से जीते

Rajiv Kumar

रोहतक के जाट शिक्षण संस्थान के कोलेजियम नंबर 01 चुनाव के लिए प्रत्याशी सुखबीर हुड्डा और बिजेंदर मैदान में थे, प्रत्याशी सुखबीर सिंह हूडा 19 वोटों से जीत दर्ज कीl सुखबीर बीटेक और LLB है और पीडब्ल्यूडी विभाग से बतौर एसडीओ पद सेवानिवृत हैl

प्रत्याशी सुखबीर का चुनाव में पहले से की काफी दबदबा माना जा रहा था उन्होंने पहले संस्था के लिए बहुत से ऐसे कार्य किए जिससे उनका जितना तय माना जा रहा थाl
सुखबीर ने कहा की उन्होंने इंजिनियरिंग और कानून के विद्यार्थी के तौर पर 6 साल जाट संस्था से शिक्षा ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अब उसी संस्थान के लिए सेवा का मौका मिला है जो उनके लिए गर्व की बात

Share This Article
Leave a Comment