Canada: कनाडा की सरकार ने भारतीयों को लिए किया ट्वीट, दे दिया बड़ा झटका

Canada: कनाडा की सरकार ने स्टडी परमिट की संख्या में कटौती करने का ऐलान किया है. कनाडा में निवासियों की बढ़ती संख्या को लेकर कड़ा रुख कर लिया है, कनाडा ने एक और कड़ा कदम उठाया है. ट्रुडो की सरकार ने विदेशी कर्मचारी नियमों को भी कड़ा करने का ऐलान किया है.

बड़ी खबर है कि अब से कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोशल साइट्स एक्स पर पोस्ट किया है कि , “हम इस साल 35% कम अंतरराष्ट्रीय छात्र परमिट दे रहे हैं. और अगले साल, यह संख्या 10% और कम हो जाएगी.” उन्होंने कहा, “इमिग्रेशन हमारी अर्थव्यवस्था के लिए एक लाभ है – लेकिन जब बुरे लोग सिस्टम का दुरुपयोग करते हैं और छात्रों का फायदा उठाते हैं, तो हम उन पर कार्रवाई करते हैं.”

इमिग्रेशन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कनाडा ने 2023 में 5,09,390 और 2024 के पहले सात महीनों में 1,75,920 को मंजूरी दी है  2025 में जारी किए गए इंटरनेशनल स्टडी परमिटों की संख्या घटकर 4,37,000 रह जाएगी.