Bihar Bridge Collapse: बिहार में यह क्या हो रहा है? एक हफ्ते में तीसरा पुल गिरा

Bihar Bridge Collapse: बिहार में यह क्या हो रहा है? एक हफ्ते में तीसरा पुल गिरा

Bihar Bridge Collapse: बिहार में पुल गिरने का जैसे सिलसिला ही शुरू हो गया है। अररिया के बकरा नदी पर बन रहे पुल का एक हिस्सा ध्वस्त होने के बाद सीवान में गंडक नहर पर बना पुल भी गिर गया

और अब मोतिहारी के घोड़ासहन प्रखंड अमावा से चैनपुर स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर बन रहा पुल भरभराकर गिर गया। कल ही पुल की ढलाई हुई थी। बिहार में एक हफ्ते में ये तीसरा पुल है जो गिरा है।

बता दें कि बिहार के सीवान में भी कल पुल गिरने की घटना हुई थी. यहां महाराजगंज-दरोंदा विधानसभा के बॉर्डर को जोड़ने वाला पुल ताश के पत्ते की तरह ढेर हो गया था।

लोगों का कहना था कि बिना बारिश के पुल इस तरह कमजोर होकर गिर गया, यह हैरान करने वाली बात है। इस बार न आंधी आई और न ही बारिश हुई, फिर भी महाराजगंज क्षेत्र के पटेढी – गरौली को जोड़ने वाला नहर पर बना पुल धड़ाम हो गया।