Bihar Bridge Collapse : बिहार में पुल ध्वस्त…जांच कर रहे इंजीनियर ने कहा नदी दोषी

Mohit
By Mohit

Bihar Bridge Collapse : बिहार में अररिया के सिकटी में बकरा नदी पर बना पुल उद्घाटन से पहले ही ध्वस्त हो गया। पुल ध्वस्त मामले में ग्रामीण कार्य विभाग (RWD) के अधिकारी ने नदी को ही जिम्मेवार ठहरा दिया।

पुल निर्माण की जांच में लगे इंजीनियर आशुतोष कुमार रंजन ने कहा कि नदी की प्रवृत्ति के कारण पुल ध्वस्त हुआ है।  उन्होंने कहा कि 12 करोड़ की लागत से बने इस पुल में सही सामग्री का इस्तेमाल हुआ है। इसके लिए नदी ही दोषी है।

बता दें की सिकटी प्रखंड के बकरा नदी के परडिया घाट पर बन रहा पुल मंगलवार को अचानक गिर गया हादसे में पुल का तीन पाया पूरी तरह से ध्वस्त हो गया । 12 करोड़ से बनने वाली इस पुल में कुल 8 पिलर का निर्माण किया गया था।

181 मीटर लंबे पुल को 2020 में ही पूरा कर लेना था। कोविड और बाढ़ के कारण निर्माण कार्य पूरा करने में देरी हुई। लेकिन, जब यह पुल लगभग बनकर तैयार हुआ ही था कि ध्वस्त हो गया।

 

Share This Article