Delhi Liquor Scam: SC में ED का हलफनामा, कहा- CM की गिरफ्तारी के लिए अलग नियम नहीं

Mohit
By Mohit

Delhi Liquor Scam: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में CM केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका के खिलाफ ED ने SC में हलफनामा दाखिल किया है। इसमें एजेंसी ने कहा- PMLA एक्ट में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है,

जो CM और आम नागरिक की गिरफ्तारी में अंतर करता हो। याचिकाकर्ता अपने लिए विशेष कैटेगरी बनाने की कोशिश कर रहा है। केजरीवाल शराब घोटाले के सरगना व साजिशकर्ता हैं। ED ने कहा हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं।

दरअसल, अरविंद केजरीवाल अभी दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं। बता दें कि ईडी ने कथित दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।

दिल्ली की अदालत ने कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत सात मई तक बढ़ा दी है। इस मामले में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह भी गिरफ्तार हो चुके हैं।

 

Share This Article