Bhiwani : भिवानी में 13 साल के बच्चे की अपहरण के बाद निर्मम हत्या

खेत से मृतक 13 वर्षीय ऋषभ का शव निकालते हुए।
  • रिश्ते में चाचा लगने वाले युवक ने दिया वारदात को अंजाम
  • हत्या के शव खेत में दफनाया, पुलिस के साथ ढूंढने का करता रहा नाटक

भिवानी : भिवान जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई। भिवानी कस्बे बवानीखेड़ा क्षेत्र के गांव जमालपुर में 13 साल के इकलौते बेटे को रिश्ते में चाचा लगने वाले युवक ने प्लास्टिक की रस्सी से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद उसके शव को फंदे समेत अपने ही सरसों के खेत में गड्ढे में दबा डाला। रातभर पुलिस के साथ भी बच्चे को ढूंढने का नाटक कर गुमराज करता रहा। पुलिस ने शक के आधार पर उससे पूछताछ की तो बच्चे की निर्मम हत्या का खुलासा हुआ। वीरवार दोपहर को पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में खेत के अंदर दफनाए गए बच्चे के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए उसे नागरिक अस्पताल लाया गया।

मृतक ऋषभ का फाइल फोटो।

सीसीटीवी फुटेज में मोनू बाइक पर बच्चे को बैठाकर ले जाते हुए दिखा : गांव जमालपुर निवासी 13 वर्षीय ऋषभ बुधवार शाम चार बजे से लापता हो गया था। पिता अनिल यादव ने अपने इकलौते बेटे के अचानक लापता होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी। पिता ने बताया कि उसका बेटा ऋषभ नौंवी कक्षा में पढ़ता है। उसकी एक छोटी बहन है। परिजन और पुलिस रात भर बच्चे का सुराग लगाने में लगे रहे। फिर सीसीटीवी फुटेज भी जांची। इस दौरान फुटेज में ऋषभ के घर के सामने रहने वाला 24 वर्षीय मोनू उर्फ हरिओम अपनी बाइक पर बच्चे को बैठाकर ले जाते हुए दिखाई दिया।

आरोपी रातभर पुलिस के साथ बच्चे की तलाश में लगा रहा। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पता चला कि बच्चा घर से बाजार आया और फिर मोमोज खाएं, तब आरोपी साथ की रेहड़ी पर गोलगप्पे खा रहा था। बच्चा जाने लगा तो बाइक पर पीछे बैठाकर अपने साथ ले गया। शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो पहले तो वह रात भर पुलिस को इधर-उधर घुमाता रहा। फिर उसने बच्चे की हत्या की वारदात कबूल कर ली। ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार की मौजूदगी में पुलिस ने खेत में दफनाए बच्चे के शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। वहीं, आरोपी के खिलाफ अपहरण और हत्या का केस दर्ज किया है। हत्या की वजह पारिवारिक रंजिश बताई जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version