Bhaiyya Ji BO Collection: मनोज वाजपेयी की ‘भैया जी’ का नहीं चला जादू! देखें कलेक्शन

By Mohit

Bhaiyya Ji BO Collection: मनोज वाजपेयी की फिल्म ‘भैया जी’ की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े बता रहे हैं कि दर्शकों को ये फिल्म कुछ खास नहीं लग रही। ‘भैया जी’ को ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ फेम निर्देशक अपूर्व कार्की सिंह ने डायरेक्ट किया है।

मनोज के करियर की 100वीं ने सैक्निल्क के मुताबिक, पहले दिन 1.35 करोड़ का बिजनेस किया था। शनिवार रात 10 बजे तक ₹1.3 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं।

‘भैया जी’ की कहानी है राम चरण उर्फ भैया जी किरदार के इर्द गिर्द घूमती है, जो बिहार का बाहुबली है। उसने कई सालों पहले हिंसा का रास्ता छोड़ दिया था, लेकिन जब उसके छोटे भाई की हत्या हो जाती है तो वह एक बार फिर हथियार उठा लेता है। अब वह अपने भाई की हत्या का बदला लेना चाहता है।

 

Share This Article
Exit mobile version