जब जया बच्चन ने शाह रुख को लगाना चाहा थप्पड़, ऐश्वर्या राय के साथ विवाद पर जताई थी नाराजगी
शाह रुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन ने जोश, मोहब्बतें, और देवदास जैसी सफल फिल्मों में साथ काम किया है। हालांकि, वे कई अन्य फिल्मों में भी साथ काम करने वाले थे, लेकिन यह संभव नहीं हो सका। ऐश्वर्या ने खुलासा किया था कि वह शाह रुख के साथ चलते चलते और वीर जारा सहित पांच फिल्मों का हिस्सा थीं।
चलते चलते के सेट पर सलमान खान और ऐश्वर्या के बीच हुई लड़ाई की वजह से बार-बार शूटिंग में रुकावट आई। इससे परेशान होकर शाहरुख ने ऐश्वर्या की जगह रानी मुखर्जी को फिल्म में ले लिया क्योंकि वह निर्माता भी थे।
साल 2008 में पीपल मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में जब जया बच्चन से इस विवाद पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मुझे उनसे बात करने का मौका नहीं मिला है। लेकिन अगर यह मेरे घर होता तो मैं उन्हें वैसे ही थप्पड़ मार देती जैसे मैं अपने बेटे को मारती हूं। शाहरुख मेरी कमजोरी हैं क्योंकि मैं उनसे आत्मा से जुड़ी हुई हूं।”
बदलते वक्त के साथ शाह रुख और ऐश्वर्या के बीच दोस्ती फिर से गहरी हो गई, और बच्चन परिवार के साथ उनके रिश्ते बेहतर हो गए।