Baltimore Ship incident: जहाज की टक्कर से ढहा 3 किमी लंबा पुल, चला रहे थे 22 भारतीय

Baltimore Ship incident

Baltimore Ship incident:  अमेरिका के बाल्टीमोर में करीब 3 किमी लंबा पुल एक मालवाहक जहाज की टक्कर से ढह गया है। इस हादसे से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि जहाज को 22 भारतीय चालक दल के सदस्य चला रहे थे।

फिलहाल वे सभी भारतीय सुरक्षित हैं। बाल्टीमोर पुलिस ने कहा है कि इस बात के कोई साक्ष्य नहीं हैं कि जहाज ने जानबूझकर इस फांसिस स्कॉट की ब्रिज को निशाना बनाया। जांच जारी है।

कंटेनर शिप के मालिकाना हक वाली कंपनी ने एक बयान में कहा, “बाल्टीमोर में जो कुछ हुआ, उससे हम डरे हुए हैं। हमारी संवेदनाएं उन सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं।

हम पुष्टि कर सकते हैं कि चार्टर शिप कंपनी सिनर्जी ग्रुप द्वारा ऑपरेटेड कंटेनर जहाज ‘DALI’ Maersk क्लाइंट का माल लेकर जा रहा था. जहाज पर कोई Maersk चालक दल और कर्मी नहीं थे। ”