Ayodhya News: जैश-ए-मुहम्मद की तरफ से राम मंदिर को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। मंदिर क्षेत्र के साथ ही पूरी अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। सुरक्षा के लिहाज से अलग-अलग टीम बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को उनका नेतृत्व करने को कहा गया है। पुलिस के अलावा PAC की कई कंपनियां भी सुरक्षा में तैनात की गई हैं।
उन्होंने बताया कि किसी ऑडियो के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। ऑडियो में कहा जा रहा है कि जिस बाबरी मस्जिद को तोड़कर मंदिर बनाई गई है, वहां हमारे तीन लोग भी शहीद हुए हैं। वहीं राम मंदिर को गिराना हमारी जिम्मेदारी है।
राममंदिर सहित संपूर्ण रामनगरी की सुरक्षा सुदृढ़ है। अयोध्या धाम को विभिन्न जोन में विभाजित कर निगरानी की जा रही है। जिला पुलिस के अलावा पीएसी के भी कई कंपनियां हुई हैं। एटीएस कमांडो भी पहले से निगरानी कर रहे हैं। पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।