AUS vs WI 2nd T20: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को एडिलेड के मैदान पर खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में, ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 34 रनों से हराया। इस जीत से ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अग्रणी हो ली है।
मैच के दौरान एक अजीब घटना हुई जिसमें वेस्टइंडीज के बल्लेबाज अल्जारी जोसेफ को क्रीज से एक फुट दूर रहने के बावजूद रन आउट नहीं दिया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Well this is a curious one!
No appeal … so no run out. Fair call? #AUSvWI
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 11, 2024
इस घटना के दौरान 19वें ओवर के दौरान अल्जारी जोसेफ ने एक रन के लिए दौड़ाया, लेकिन कप्तान मिचेल मार्श ने गेंद को पकड़ते थ्रो दे दिया जिससे गेंद नॉन-स्ट्राइकर एंड पर गिरी, और अल्जारी जोसेफ का बल्ला क्रीज से एक फुट दूर रह गया।
ONE OF THE RAREST MOMENTS …!!!
Johnson attempted the run out, big screen showed its out, but nobody appealed so the on-field umpire dismissed the decision. pic.twitter.com/5b0x6y6KaF
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 12, 2024
हालांकि, अम्पायर ने उसे आउट नहीं दिया। इसके बाद क्रिकेट जगत में इस घटना पर बहस छिड़ी। अंपायर ने साफ किया कि तय समय तक किसी ने अपील नहीं की, जिस वजह से यह फैसला लिया।