Arvind Kejriwal News : जेल या बेल? CM केजरीवाल के लिए आज अहम दिन

Arvind Kejriwal News : जेल या बेल? CM केजरीवाल के लिए आज अहम दिन

Arvind Kejriwal News : कथित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के लिए आज का दिन काफी अहम है। राऊज एवेन्यू कोर्ट लगातार दूसरे दिन आज उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा।

कल कोर्ट ने ED की दलीलें पूरी न होने की वजह से सुनवाई को टाल दिया था। ED ने कहा था कि केजरीवाल ने अपनी पार्टी के लिए साउथ ग्रुप से 100 करोड़ की रिश्वत मांगी थी। वहीं केजरीवाल के वकील ने कहा था कि पूरा मामला बयानों पर आधारित है।

केजरीवाल 10 मई को 39 दिन बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए थे। ED ने उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इससे पहले जांच एजेंसी उन्हें 9 समन भेज चुकी थी। हालांकि, केजरीवाल एक बार भी पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे।

गिरफ्तारी के बाद शुरुआती 10 दिन केजरीवाल ED की हिरासत में थे। 1 अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था। 10 मई तक यानी 39 दिन उन्होंने तिहाड़ में बिताए। 10 मई की शाम में वे बाहर आए थे।