Arvind kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एक बयान देते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि चार जून को मोदी सरकार सत्ता से बाहर हो जाएगी। केजरीवाल का यह बयान आगामी चुनावों के संदर्भ में था, जहां उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन को 300 से अधिक सीटों का जनादेश मिलेगा।
केजरीवाल ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव के चरण पूरे हो रहे हैं, यह साफ होता जा रहा है कि बीजेपी सरकार को जनता खारिज करती जा रही है। उन्होंने विशेष रूप से पांचवें चरण के मतदान के बाद यह दावा किया कि यह सरकार अब जाने वाली है। अरविंद केजरीवाल ने यह बातें सुबह 11 बजे एक लाइव प्रसारण में एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर कही।
कल अमित शाह जी दिल्ली आए और देश के लोगों को गाली देकर चले गए। लोग इसे क़तई बर्दाश्त नहीं करेंगे – CM @ArvindKejriwal | LIVE https://t.co/laoxwiV4wd
— AAP (@AamAadmiParty) May 21, 2024
- गठबंधन को 300 सीटें मिलेंगी।
- 4 जून को मोदी सरकार जा रही है.
- अमित शाह जनता को गालियां दे रहे।
- आप PM नहीं बने और आपको इतना अहंकार हो गया।
- अहंकार कम करिए और जनता को गाली मत दीजिए PM मोदी ने आपको वारिस बना दिया, घमंड न करें। क्या गुजरात, पंजाब और दिल्ली के लोग पाकिस्तानी हैं योगी जी ने भी मुझे गालियां दीं.
- योगी के असली दुश्मन पार्टी में ही हैं शाह और मोदी योगी को कुर्सी से हटाने की प्लानिंग कर चुके।
अमित शाह ने कहा कि इनके भ्रष्टाचार की सूची बहुत बड़ी है. मैं पूछता हूं कि 2875 करोड़ रुपए का शराब घोटाला किसने किया? 78,000 करोड़ रुपए का जल बोर्ड घोटाला किसने किया? 5,000 करोड़ रुपए का क्लासरूम निर्माण घोटाला किसने किया? 1000 करोड़ रुपए का नकली दवा घोटाला किसने किया?
4,000 करोड़ रुपए का एक्स-रे घोटाला किसने किया? 2,000 करोड़ रुपए का पैनिक बटन घोटाला किसने किया? बसें खरीदने में 1000 करोड़ रुपए का घोटाला किसने किया और 125 करोड़ रुपए का शीशमहल किसने बनाया? केद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘केजरीवाल जी, अभी तो सिर्फ शराब घोटाले की जांच हुई है, सात घोटालों की जांच बाकी है ।